यह भी पढ़ेंः Super Lockdown में नेशनल हाइवे पर सुबह 5.30 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट, 25 हजारी बदमाश गिरफ्तार सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि सुभाष नगर निवासी कोरोना संक्रमित 73 वर्षीय महिला को 14 मई को मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां हालत बिगडऩे पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बुधवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सीएमओ के मुताबिक यह जिले में कोरोना से अब तक होने वाली 24वीं मौत है। इसी के साथ बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में छठी वाहिनी पीएसी के छह जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मंगलवार की रात को भी सात जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद छठी वाहिनी पीएसी में हड़कंप मचा है। उल्लेखनीय है कि छठी वाहिनी पीएसी में अब तक कोरोना के कुल 31 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।