यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान सूनी सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही बाइकों में भीषण टक्कर, आग लगने के बाद मच गई चीख-पुकार सीएमओ डा. राजकुमार के अनुसार शकूरनगर निवासी 38 वर्षीय मरीज को 16 मई को मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। वह हाइपरटेंशन और शुगर का भी मरीज था। मंगलवार रात पौने ग्यारह बजे मौत हो गई। नए संक्रमितों में केसरगंज के 37 वर्षीय ठेकेदार, पूर्व में संक्रमित पाए गए गोली लगे युवक के परिवार की 24 साल की युवती है। नागपुर से लौटा जाकिर कॉलोनी का 18 वर्षीय युवक है। खरखौदा का 28 वर्षीय युवक भी संक्रमित है, वह रायगढ़ से आया था। सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को 304 सैंपल की जांच हुई। दो की पुष्टि निजी लैब से हुई, जबकि तीन की मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब से हुई है। टीपीनगर क्षेत्र के विद्या लोक के 41 वर्षीय फिजिशियन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। मेरठ में अब तक चार चिकित्सक पॉजिटिव आ चुके हैं। एक की मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में क्रिकेट के विवाद में फायरिंग के दौरान दो सगे भाइयों की हत्या, तनाव के बाद फोर्स तैनात इसी के साथ इनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को एकांतवास केंद्र भेजा जाएगा। बताते चलें कि पांच नए मरीजों के बाद अब मेरठ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 345 हो गई है। इनमें से आज तक 175 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल जिले में कोरोना के 150 सक्रिय केस हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या के आधार पर आगरा के बाद मेरठ दूसरे नम्बर पर आ गया है।