यह भी पढ़ेंः VIDEO: बकरीद से पहले बकरे को 100 रुपये की बीयर पिलाकर कई गुना फायदा लेने का खेल आया सामने वजन दो कुंतल और कीमत ढाई लाख दो कुंतल के इस रूस्तम बकरे की कीमत भी कोई कम नहीं है। रूस्तम को खरीदने की हैसियत भी किसी आम आदमी में नहीं है। रूस्तम को खरीदने के लिए जेब में कम से कम ढाई लाख रूपये होने चाहिए। रूस्तम के मालिक हाजी अतीक बताते हैं कि रूस्तम के खाने-पीने में एक दिन में करीब पांच सौ रुपये का खर्च आता है। हफ्ते में एक बार रूस्तम दो किलोग्राम देशी घी पीता है। हाजी अतीक बताते हैं कि रूस्तम को अगर खाने के बाद कोल्डड्रिक नहीं मिलती तो वह चिल्ला-चिल्लाकर पूरा घर सर पर उठा लेता है।
यह भी पढ़ेंः फोर्स की तैनाती के बीच जुमे की नमाज 30 साल बाद नहीं हुई सड़कों पर, इसकी बड़ी वजह आयी सामने, देखें तस्वीरें कीमत सुनकर चौंक रहा हर कोई उन्होंने बताया कि इस समय रूस्तम की टक्कर का कोई दूसरा बकरा बाजार में नहीं है। अभी तक रूस्तम को खरीदने के लिए कई खरीदार आ चुके हैं। लेकिन इसके दाम सुनकर वे वापस लौट जाते हैं। हाजी अतीक ने बताया कि वे रूस्तम को ढाई लाख रूपये से कम में बेचने को तैयार नहीं हैं।