यह भी पढ़ेंः महिलाओं ने पशु चोर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई घायल स्वागत से पहले छात्र गुट आमने-सामने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस के छात्रों ने परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के लिए स्वागत कार्यक्रम रखा था। परिवहन मंत्री केे आने से पहले छात्रों की भीड़ विश्वविद्यालय के गेट पर मौजूद थी। छात्रों की भीड़ के कारण पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था। परिवहन मंत्री के आने से पहले छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। आरोप है कि आशू उर्फ आशीष और उसके साथियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। इसमें दो छात्र फलावदा के मनीष और मवाना के शानू के पैर में गोली लग गई। इस घटना के करीब 20 मिनट बाद परिवहन मंत्री का काफिला यहां पहुंचा, लेकिन यह रुकने की बजाय सीधे निकल गया।
यह भी पढ़ेंः स्कूल-कालेजों से एंटी रोमियो स्क्वायड गायब, इन बेटियां ने खुद ही सिखा दिया मनचलों को सबक पुलिस ने एक आरोपी पर रखा इनाम घायल छात्रों की ओर से आशू उर्फ आशीष, कादिर, सागर चौधरी, मोंटी, दीपक पंवार व आदित्य तोमर को नामजद किया गया है। पुलिस ने फायरिंग के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से एक पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। माना जा रहा है कि गौरव और आशु काजला छात्रों के गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।