मेरठ

दिल्ली के एसीपी की हत्या की साजिश रचने वाले दो लाख के इनामी बदमाश को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर, Video

Highlights

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की कालोनी के फ्लैट में हुई मुठभेड़
दो लाख का इनाम था दिल्ली के बदमाश शक्ति नायडू पर
पुलिस के साथ 19 मिनट तक चली मुठभेड़ में मार गिराया

 

मेरठFeb 18, 2020 / 09:32 pm

sanjay sharma

मेरठ। दिल्ली के एसीपी की हत्या की साजिश रचने वाला और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति से 5 करोड़ की फिरौती लेने वाला दिल्ली का 2 लाख का इनामी कुख्यात बदमाश शक्ति नायडू को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मंगलवार को हुई इस मुठभेड़ में पुलिस के एक अधिकारी को भी गोली लगी है। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ थाना कंकरखेड़ा अंतर्गत वैष्णो धाम कालोनी के फ्लैट में हुई। कुख्यात बदमाश इसी फ्लैट में अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था। रात में शक्ति नायडू ने एक फारच्यून लग्जरी कार भी लूटी थी। पुलिस ने इस कार को भी फ्लैट के बाहर से बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः UP Budget 2020: मेरठ रैपिड मेट्रो के लिए योगी सरकार ने दिए 900 करोड़, राज्य स्मार्ट सिटी में शामिल होगा शहर

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी अजय साहनी और आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि मुठभेड़ करीब 19 मिनट चली। इन 19 मिनट में दिल्ली के कुख्यात और 2 लाख के इनामी बादमाश शक्ति नायडू को पुलिस ने मार गिराया। शक्ति नायडू ने दिल्ली के एसीपी की हत्या की साजिश भी रची थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों की जांच अब करेगी मेरठ पुलिस, बेहोशी के कारण नहीं हुए बयान

एडीजी प्रशांत कुमार के अनुसार थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। इसी बीच बदमाशों ने आधुनिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गए। एडीजी ने बताया कि गत 30 और 31 जनवरी की रात बदमाश शक्ति नायडू मेरठ आया था। यहां पर उसने अपने एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी में दोस्त के रिश्तेदार को भी गोली मारी गई थी। इसी दौरान मेरठ पुलिस ने दिल्ली के एसीपी और मेरठ के इंस्पेक्टर की हत्या की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा किया था।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: मेरठ में जमातियों पर शरारती तत्वों के हमले के बाद हंगामा, तीन घायल, फोर्स तैनात

दिल्ली निवासी कुख्यात शक्ति नायडू दोनों की हत्या कराकर पश्चिमी यूपी में अपना नेटवर्क जमाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने साथियों के संग मिलकर खौफनाक साजिश रची थी। इंस्पेक्टर और एसीपी की हत्या का दिन मुकर्रर किया, लेकिन ऐन वक्त पर पूरी वारदात पलट गई और बदमाशों में आपस में ही गोलीबारी हो गई। दिल्ली स्पेशल सेल के एसीपी ललित मोहन नेगी ने दिल्ली निवासी सरगना शक्ति नायडू पर मकोका की कार्रवाई की थी। जिसके बाद नायडू ने एसीपी को रास्ते से हटाने की प्लानिंग करनी शुरू कर दी। एसीपी का देहरादून आना जाना था। ऐसे में कुख्यात नायडू ने मेरठ में अपना नेटवर्क मजबूत करना शुरू किया ताकि वह एसीपी को आसानी से निशाना बना सके, लेकिन उसकी इस प्लानिंग में मेरठ का एक इंस्पेक्टर राह का रोड़ा बन रहा था। एडीजी ने बताया कि किसी साजिश को अंजाम देने के लिए शक्ति नायडू और उसके गैंग के सदस्यों ने रात में एक लग्जरी कार भी लूटी थी। वह कार भी बरामद कर ली गई है।

Hindi News / Meerut / दिल्ली के एसीपी की हत्या की साजिश रचने वाले दो लाख के इनामी बदमाश को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.