मेरठ

चढ़त के दौरान बारातियों पर चढ़ गई दो कारें, दूल्हे की बुआ और चाची की मौत, 14 घायल, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ बाईपास रोड पर चढ़त के दौरान हुआ हादसा
हादसे के दौरान घायलों में बच्चे और महिलाएं भी
अनियंत्रित कारें चढ़त में घुसने पर मची अफरातफरी

मेरठNov 11, 2019 / 12:44 pm

sanjay sharma

मेरठ। जिले में रविवार को शादियों का जबरदस्त साया था। हर ओर सड़क पर बरातियों का जश्न और बैंड बाजे का शोर था। सड़क पर जाम की स्थिति भी काफी बेकाबू होने वाली रही। इसी दौरान देर रात एक कार ने बारात में जश्न मना रहे बारातियों की खुशियों को मातम में बदल दिया। बेकाबू कार ने एक-एक कर कई बारातियों को रौंद दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए, जबकि दूल्हे की चाची और बुआ की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः अयोध्या के फैसले के बाद अफसर फिर उतरे सड़कों पर, लोगों से की ये अपील, देखें वीडियो

घटना दिल्ली हाईवे पर जिटौली के पास की है। जहां रविवार देर रात बेकाबू होकर दो कारें चढ़त के दौरान बारातियों के बीच अनियंत्रित होकर घुस गई। अनियंत्रित कारों की चपेट में आने से दूल्हे की चाची और बुआ की मौत हो गई। जबकि इन कारों ने एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक है। हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई।
मुजफ्फरनगर के भौराकलां के मूल निवासी अंकित बालियान मेरठ के गणोशपुरी में रहते हैं। अंकित की शादी विनती पुत्री विनोद से दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित दिल्ली- 65 मंडप में हो रही थी। बरात पल्लवपुरम फेज वन से आई हुई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे हाईवे पर चढ़त हो रही थी। तभी दिल्ली की तरफ से वैगनआर कार आ गई, जिसका संतुलन बिगड़ गया और और कार बारातियों के बीच में घुस गई। इसी कार के पीछे आ रही स्विफ्ट ने वैगनआर को टक्कर मार दी। दोनों कारों ने करीब 20 बारातियों में जबरदस्त टक्कर मारी। जिसमें दो महिलाओं की मौेके पर ही मौत हो गई।
14 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिलाओं की पहचान भौराकलां की ब्रहमलता पत्नी विनोद और सरोज पत्नी विजेंद्र कुमार निवासी शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई। ब्रहमलता दूल्हे की चाची, जबकि सरोज बुआ है।अमित पुत्र किरण पाल निवासी भौराकलां, सुभाष पुत्र राजपाल निवासी खतौली, सतेंद्र पुत्र महावीर सिंह, शिवम पुत्र महक सिंह निवासीगण ऊन समेत 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। जहां कुछ देर पहले तो नाच गाना हो रहा था वहां पर मातम छा गया। पुलिस ने दोनों कार चालकों को हिरासत में ले लिया। वहीं कार में सवार महिला और बच्चे भी हादसे में घायल हुए हैं उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Meerut / चढ़त के दौरान बारातियों पर चढ़ गई दो कारें, दूल्हे की बुआ और चाची की मौत, 14 घायल, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.