मेरठ

लॉकडाउन के दौरान सूनी सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही बाइकों में भीषण टक्कर, आग लगने के बाद मच गई चीख-पुकार

Highlights

मेरठ केे गढ़ रोड पर बाइकों में आमने-सामने टक्कर हुई
बाइकों में आग लगने से झुलस गए दोनों बााइक सवार
एक बाइक पर था एलपीजी सिलेंडर, बच गया बड़ा हादसा

 
 

मेरठMay 20, 2020 / 10:29 am

sanjay sharma

मेरठ। जनपद में लॉकडाउन के दौरान भी सड़क हादसे हो रहे हैं। इसका कारण तेज रफ्तार है। खाली सड़क्र देख वाहन चालक तेज रफ्तार से चल रहे हैं। जो हादसों का कारण भी बन रहे हैं। थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ रोड पर नई सड़क के पास तेज रफ्तार से दो बाइकों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि बाइकों में टकराते ही आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई। एक बाइक में एलपीजी सिलेंडर लदा हुआ था जो कि हादसे के बाद सड़क पर दूर जाकर गिरा। अगर सिलेंडर भी आग की जद में आ जाता तो घटना भयानक रूप ले सकती थी। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः संक्रमित मरीज रोजाना कई घंटे फिल्मी गानों पर डांस करके दूर भगा रहे कोरोना, जानिए एेसा क्यों हो रहा

ये है पूरा मामला

दरअसल, नई सड़क के पास दो बाइक टकराने का हादसा हुआ। इसमें एक बाइक पर युवक तनुज गुप्ता तेज रफ्तार से जा रहा था, जो कि मुरादाबाद के लिए मेरठ से निकला था। वहीं रामपूर्णा गैस एजेंसी में काम करने वाला युवक इंद्रपाल एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर हापुड स्टैंड की ओर जा रहा था। दोनों की ही स्पीड काफी तेज थी। जिसके चलते दोनों की बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हुई। रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद दोनों बाइकों में आग लग गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है। इसकी जानकारी फायरब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाडी ने दोनों बाइकों में लगी आग को बुझाया। वहीं दोनों बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है। फायरकर्मी विजय पाल ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार तेज होने के कारण भिडऩे से आग लग गई। उन्होंने बताया कि यह गनीमत रही कि बाइक चालक इस आग की चपेट में नहीं आए। टक्कर लगने के बाद दोनों दूर जाकर गिरे। आग पर जल्दी काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः सुपर लॉकडाउन में घूमने से रोका तो युवकों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई के बाद किया पथराव, फोर्स तैनात

Hindi News / Meerut / लॉकडाउन के दौरान सूनी सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही बाइकों में भीषण टक्कर, आग लगने के बाद मच गई चीख-पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.