मेरठ

यूपी के इस जनपद में कोरोना वायरस का इतना बढ़ा खौफ कि सिर्फ 15 दिन में ही दोगुने से ज्यादा हुए मरीज

Highlights

15 दिन में बढ़ गए मेरठ जनपद में 182 कोरोना मरीज
गत 27 मार्च को मिला था पहला कोरोना पाजिटिव
56 दिन में संक्रमितों की संख्या पहुंच गई 349

 

मेरठMay 21, 2020 / 03:46 pm

sanjay sharma

मेरठ। जिले के हालात कोरोना संक्रमण के कारण इतने बिगड़े कि अब मेरठ प्रदेश में आगरा के बाद दूसरे नंबर पर है। आगरा के बाद मेरठ में सर्वाधित कोरोना पीडितों की संख्या मिली है। लॉकडाउन के 40 दिन तक मेरठ में मरीजों की संख्या 167 थी। वहीं पिछले 15 दिन में अब 178 मरीज मिल चुके हैं। करीब 50 प्रतिशत मरीज पिछले 15 दिन में ही बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में गर्मी अपने तेवर दिखाने को तैयार, इतने दिन में 47 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

लॉकडाउन 24 मार्च को हुआ था। मेरठ में पहला मरीज 27 मार्च को अमरावती महाराष्ट्र से शास्त्रीनगर सेक्टर 13 में अपनी ससुराल आया क्रॉकरी कारोबारी था। उसके बाद से कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जो शुरू हुआ तो वह आज तक जारी है। जाकिर कॉलोनी का 18 वर्षीय युवक नागपुर से आया था। खरखौदा का रहने वाला 28 वर्षीय युवक रायगढ़ से आया था। इन दोनों को ही कोरोना की पुष्टि हुई थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोगों की जांच पर भी खास फोकस करना होगा। हालांकि इन दोनों की पुष्टि भी ऐसे ही हुई कि स्वास्थ्य विभाग ने उनके लौटने के तुरंत बाद ही इनकी जांच कराई थी।
यह भी पढ़ेंः अब बाजारों और मंडियों में हाथों को सैनिटाइज करने के लिए बजेगा हूटर, नहीं किया ऐसा तो होगी कड़ी कार्रवाई

जिले में पांच मई से स्थिति ज्यादा खराब हुई है। इसके बाद से अब तक 182 मरीज मिल चुके हैं। पांच मई के पहले तक शहर में सात लोगों की मौत हुई थी, लेकिन पिछले 15 दिन में ही यह आंकड़ा 21 पहुंच गया। यानी 14 मौतें इसी दौरान हुई हैं। लॉकडाउन से लेकर 41 दिन तक हर रोज करीब चार दिन के हिसाब से देखा जाए तो आंकडा हर रोज करीब 12 मरीज मिलने का हो गया है। इस समय मेरठ जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 349 है। इन पर स्वास्थ्य विभाग की पड़ताल के बाद ये खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि सोशल डिस्टेंस का पालन न करने के कारण यह स्थिति बनी है। इस बारे में मेरठ मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डा. वेद प्रकाश बताते हैं कि शहर में कोरोना की नई चेन बनने से हालात बिगड़े थे। लोगों को अब सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन की गंभीरता का पता चल गया है। जिससे अब हालात सामान्य हो सकते हैं।

Hindi News / Meerut / यूपी के इस जनपद में कोरोना वायरस का इतना बढ़ा खौफ कि सिर्फ 15 दिन में ही दोगुने से ज्यादा हुए मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.