यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव वेस्ट यूपी में देंगे नए चेहरों को मौका, कर ली ये बड़ी तैयारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह मंडप में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों की मौजदूगी में 178 जोड़ों को विवाह कराया गया। योजना के तहत अब शासन ने 35 हजार रुपये की धनराशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया है। इसके तहत 35 हजार रुपये का नकद चेक दूल्हा-दुल्हन को दिया गया। बाकी दस हजार रुपये और दुल्हन-दूल्हे को वस्त्र, बर्तन, गहनों पर खर्च किए गए।
यह भी पढ़ेंः स्कूल-कालेजों से एंटी रोमियो स्क्वायड गायब, इन बेटियां ने खुद ही सिखा दिया मनचलों को सबक इसके अलावा बचे छह हजार रुपये कार्यक्रम की व्यवस्था पर खर्च हुए। इसमें बाराती-घरातियों के खाने-पीने की व्यवस्था आदि रही। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए जनपद से 178 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया था। डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि आज मेरठ के सभी ब्लॉक और तहसील स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुल 178 जोड़ों को आज वैवाहिक बंधन में बांधा गया है।