यह भी पढ़ें- Lockdown Side Effects: सैकड़ों अस्थाई कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन देने से इनकार करते हुए काम से निकाला, हंगामा एक सब्जी विक्रेता की वजह से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में नवीन सब्जी मंडी के एक बड़े फल व्यापारी की दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। पहले इस फल व्यापारी को मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उस दौरान वह कोरोना पॉजिटिव नहीं था, लेकिन जब उसकी दिल्ली में जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फल व्यापारी की मौत के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूल टेस्टिंग शुरू की।
मेरठ शहर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शनिवार को जिले में 21 नए केस सामने आए हैं। इनके साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 230 पहुंच गया है। इनमे एक डॉक्टर भी शामिल है। जबकि दो और मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 13 पहुंच चुकी है।