मेरठ

Reward  Dog in Meerut : अक्टूबर में अगस्त को तलाशने लंदन से मेरठ पहुँची मेघा, इनाम रखा 15 हजार

Reward Dog in Meerut लंदन में रह रही मेघा अक्टूबर में अगस्त को तलाशने के लिए मेरठ पहुंचीं हैं। मेघा ने अगस्त को तलाशने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं अगस्त का फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया है। मेघा ने अगस्त को तलाशकर उसके पास पहुंचने की लोगों से अपील की है। बता दें कि अगस्त एक कुत्ते का नाम है जो लंदन निवासी मेघा के परिजनों के पास मेरठ में रह रहा था। अगस्त कहीं खो गया है। उसकी तलाश के लिए ही मेघा लंदन से मेरठ पहुंची हैं।

मेरठOct 08, 2022 / 09:28 am

Kamta Tripathi

Reward  Dog in Meerut : अक्टूबर में अगस्त को तलाशने लंदन से मेरठ पहुँची मेघा, इनाम रखा 15 हजार

Reward Dog in Meerut मेघा नाम की युवती लंदन से अपने गुम हुए कुत्ते की तलाश में मेरठ पहुंची है। मेघा नाम की युवती ने अपने कुत्ते अगस्त को तलाशने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मेघा ने कुत्ते अगस्त को तलाशने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। 24 सितंबर से गुम हुआ अगस्त का आज 15 दिन बाद भी कुछ पता नहीं है। जिससे परिजन बेहाल हैं। कुत्ते को तलाशने के लिए मेघा और उसके परिजनों ने पोस्टर भी चस्पा किए हैं। मेरठ के कोतवाली क्षेत्र के सराय खैरनगर में दिनेश चंद मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी मेघा शादी के बाद लंदन में रहती है।
मेघा के मुताबिक जब वह 2014 में दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी। उस दौरान वह एक संस्था से जुड़ी थी। यह संस्था लावारिस जानवरों की देखभाल का काम करती है। इसी दौरान मेघा ने तीन महीने का एक कुत्ता संस्थान से लिया था और उसका नाम अगस्त रखा था। मेघा अपने कुत्ते अगस्त को लेकर मेरठ आ गई। कुत्ता उसके बाद से मेरठ ही मेघा के परिजनों के पास रह रहा था। मेघा की 2019 में शादी हुई तो वह अपने पति के साथ लंदन चली गईं। कुत्ते को पापा के पास छोड़ गई थीं। दिनेश चंद मिश्रा के मुताबिक 24 सितंबर को जिमखाना मैदान से शिव बारात निकल रही थी। जिसमें तेज आतिशबाजी हो रही थी और लाउडस्पीकर भी बज रहे थे।
यह भी पढ़ें

PNG Price increase in Meerut : मेरठ में बढ़े PNG के दाम, आम आदमी को महंगाई का एक और झटका

शोरशराबा सुनकर अगस्त घबराहट में घर में छिपने की कोशिश कर रहा था। जब वह रात नीचे आए तो जीने का दरवाजा खुला रह गया। इसी बीच अगस्त वहां से भाग गया। उसके बाद उन्होंने अगस्त की तलाश में मेरठ का कोना—कोना छान मारा। लेकिन उसका पता नहीं चला। एक अक्टूबर को मेघा अपने पति मिहिर कमानी के साथ लंदन से मेरठ पहुंची। उसके बाद से वह भी अगस्त को तलाश कर रही है। मेघा ने अगस्त को तलाश करने वालों को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मेघा ने बताया कि लंदन से आने के बाद उन्होंने कुत्ते की पोस्ट सोशल मीडिया पर भी डाली है। अगस्त के लिए पूरा परिवार परेशान है। घर के सभी सदस्यों को अगस्त से बहुत लगाव है। अगस्त उनके परिवार के सदस्य जैसा था।

Hindi News / Meerut / Reward  Dog in Meerut : अक्टूबर में अगस्त को तलाशने लंदन से मेरठ पहुँची मेघा, इनाम रखा 15 हजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.