मेरठ में बुखार के साथ लौटा था यह व्यक्ति गत 18 मार्च को मेरठ आया था। उसे तभी से कोरोना का संक्रमण था और बुखार आ रहा था, लेकिन वह दवाइयां खा रहा था। इस व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद जिले में तहलका मच गया। यह व्यक्ति अपनी ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। वह शादी में भी शामिल हुआ और उसके बाद दो अलग-अलग जगहों पर रह रहे अपनी पत्नी के भाइयों घर भी गया। उस समय भी यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था।
बाजार में की थी खरीदारी क्रॉकरी व्यवसायी के कोरोना संक्रमित होने के बाद जब उससे स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी ली तो उसने बताया कि वह जब अमरावती से चला था उसी दौरान उसकी हालत खराब थी। उसे वहीं से बुखार था। मेरठ आकर वह करीब 400 से अधिक लोगों से मिला और बाजार में खरीदारी करने भी गया। वह जिस-जिस दुकान में गया था। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी भी जांच की। इसके अलावा यह व्यक्ति जिन लोगों से मिला उनमें से करीब 350 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन किया। इस व्यक्ति के ससुरलियों और परिजनों का जब सेंपल जांच के लिए भेजा गया तो उसकी पत्नी, पत्नी के दो भाई और ससुर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई।
ससुर की हो चुकी है मौत कोरोना संक्रमित इस व्यक्ति के ससुर की एक अप्रैल को मौत हो चुकी है। इसी के साथ क्रॉकरी व्यवसायी की 12 साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उसकी ससुराल के नौ अन्य लोग भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब तक इस क्रॉकरी व्यवसायी से ससुराल के 14 लोगों को कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। वहीं करीब 150 लोग सुभारती के कोरोना अस्पताल में क्वाइंटाइन किए गए हैं। हालांकि इन सब की रिपोर्ट अभी तक निगेटिव आई है, लेकिन इनमें से कुछ को खासी और जुखाम है। जिसके चलते अभी किसी को घर नहीं भेजा गया है।