यह भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के दो नए केस, 238 पहुंची मरीजों की संख्या, 159 हुए ठीक जानकारी के अनुसार, जिले में कोरोना के 12 और नए मामले सामने आए। इनमें से ज्यादातर पुराने मरीजों के संपर्क वाले थे। नए मरीजों के साथ जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 286 तक पहुंच गया है। वहीं इससे पहले दिन में दो मरीजों की मौत भी हो गई। गुरुवार सुबह पांच बजे ब्रह्मपुरी निवासी देवेन्द्र ने दम तोड़ दिया। दोपहर बाद खबर आई कि दिल्ली में उपचाराधीन मेरठ निवासी इमरान की भी कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि देर शाम उसकी मौत का कारण कार्डिक अरेस्ट आया। इन दो मौतों के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है।
जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों और इससे मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है उससे सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। यह सवाल इसलिए भी खड़ा है कि प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। मई महीने के 14 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में 180 मरीजों की वृद्धि हुई है। 30 अप्रैल को 105 कोरोना संक्रमितों से 14 मई तक यह आंकड़ा 286 तक पहुंच गया।
वहीं दूसरे जिलों में हालात लगातार सामान्य हो रहे हैं। गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से संपूर्ण जिले में सुपर लॉकडाउन किया गया था, जिसके चलते जिले में पूरी तरह कर्फ्यू के हालात रहे। हालांकि इससे क्या लाभ हुआ यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा, लेकिन फिलहाल कोरोना से बिगड़े हालात संभालने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह फेल साबित हो रहा है।