यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के लिए करना पड़ेगा इतने दिन इंतजार चेकिंग के दौरान हुर्इ मुठभेड़ घटना मंगलवार की रात करीब 8 बजे की है। दौराला थाना क्षेत्र मटौर- बड़कली रोड पर मटौर के जंगल में चेकिंग कर रहे थानाध्यक्ष दौराला और उनकी टीम ने जब एक काली स्प्लेंडर बाइक सवार दो युवकों को आते देखा तो उन्होंने इन युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों युवक वहां से भागने का प्रयास करने लगे। पीछा कर जब थानाध्यक्ष दौराला मय टीम के उन्हें रोकना चाहा तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर तमंचे से जानलेवा फायर झोंक दिया।
मेरठ में बच्चा नहीं होने पर पति-पत्नी ने जहर खाया, मौत से मच गया कोहराम, देखें वीडियो एक बदमाश पकड़ा, दूसरा फरार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लगी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने अपना नाम सुमित निवासी बफावत दौराला बताया। उसके साथ जो दूसरा युवक था वह मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश से पुलिस ने एक काले रंग की बाइक स्प्लेंडर,एक तमंचा और दो खोखा कारतूस सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। अभी तक की जानकारी के अनुसार घायल युवक कंकडख़ेड़ा थाने से तीन लूट के मामले में फरार है और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश के मेरठ के कई थानों में आतंक था। युवक की तलाश पुलिस को बहुत जोर से थी। बता दें कि पिछले एक माह में पुलिस की गोली से यह 10वां बदमाश घायल हुआ है।