पिता ने पुलिस को बताया पूरा घटनाक्रम पुलिस थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक मृतक के पिता गुफरान ने बताया है कि उसका लड़का आहिद 10वीं का छात्र था। आहिद की किसी बात के लिए साथ पढ़ने वाले जॉनी से कहासुनी हो गई थी। इस पर जॉनी ने आहिद को मारने की धमकी देकर चला गया।
रविवार शाम साढे़ सात बजे आहिद अपने मामा शवाब और चाचा नासिर के साथ नाना के घर तिहाई मोहल्ला जा रहा था। राजो वाली मस्जिद पर नोमान, शहरयाब, समद, कैफ, शाहनवाज और दो अज्ञात युवकों ने आहिद को तमंचे के बल पर रोक लिया।
ये लोग जबरन आहिद को पडियो वाली गली में खींच ले गए। आहिद के चाचा और नाना ने उसे बचाने का प्रयास किया। दोनोें ने हमलावरों के हाथ- पांव तक जोड़े। हमलावर नहीं पसीजे और पडियों वाली गली में आहिद के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसां दीं।
गवाही ना देने की दी है धमकी फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए। वे लोग वहां पर मौजूद लोगों को धमकी देकर गए हैं कि जो गवाही देगा उसको जान से मार देंगे। पुलिस ने मृतक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।