बेटी के कन्यादान तक अटकी थी सांस, लाड़ली की डोली उठते ही निकले प्राण
इन परिवारों के 100 लोगों को मुजफ्फरनगर के बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में बुलाया गया। इन सभी से स्वेच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की इच्छा जताई। इसके बाद आश्रम में हवन यज्ञ में आहुती देकर और गायत्री मंत्र का जाप कर इन सब की पुन: हिंदु धर्म में वापसी करवाई गई।
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में गिरा विवादित ढांचा तो मुस्लिम महिला ने बांटे थे लड्डू
जबरन पढ़वाई जाती थी नमाज और धर्मग्रंथ स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि सनातन धर्म से इस्लाम धर्म में गए सभी लोग उनके संपर्क में आए। जिसके बाद मुस्लिम से हिंदू बन गए। ब्रह्मचारी भृगेंद्र ने हिंदू से मुस्लिम बने लोगों को संकल्प कराया कि अब वे पूरे जीवन हिंदू धर्म में रहेंगे।
हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों ने दावा किया कि इस्लाम धर्म से संबंधित बातें बताकर उनका धर्मांतरण कराया गया था। उनसे नमाज पढ़वाई जाती थी। अब उन्होंने हिंदू बनने का फैसला किया और आश्रम में आकर अपना धर्म परिवर्तन किया।