मेरठ

लापता ‘मिट्ठू’ को लाने वाले को 10 हजार का इनाम, शहर में लगे पोस्टर

उत्तर प्रदेश में लापता तोता खोजकर लाने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इनाम की बात सुनकर अब लोग तोते को ढूंढने में जुट गए हैं।

मेरठDec 06, 2024 / 10:04 am

Aman Pandey

मेरठ के प्रभातनगर इलाके में एक तोता लापता हो गया है। इसके मालिक ने खोजने वाले को 10,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की आकांक्षा सिंह का तोता “मिट्ठू” कई दिनों से गायब है। काफी प्रयासों के बावजूद जब तोता नहीं मिला, तो आकांक्षा ने उसकी तस्वीर और अपना नंबर लिखकर इलाके में जगह-जगह पोस्टर लगवा दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभातनगर के कारोबारी मोहन सिंह की पत्नी आकांक्षा 4 साल पहले तोता खरीदकर घर लाई थी। एक माह के इस तोते को उन्होंने अपने परिवार के सदस्य की तरह पाला। वे लोग मिट्ठू नाम के इस तोते को पिंजरे में रखने के बजाय खुले में रखते थे। 2 दिसंबर को मिट्ठू ड्राइंग रूम में बैठा था, तभी लॉबी में रखी एक छोटी सीढ़ी गिर गई। इस अचानक हुए शोर से डरकर मिट्ठू बालकनी से बाहर उड़ गया। आकांक्षा और उनके दोनों बच्चों ने उसे आसपास खूब ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

3 दिन बाद भी नहीं चला पता

आकांक्षा ने मिट्ठू की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। 3 दिन पहले उन्होंने मिट्ठू के लापता होने के पोस्टर मोबाइल नंबर के साथ हर जगह चस्पा किए। अभी तक तोते के बारे में पता नहीं चल पाया है। कुछ पक्षी प्रेमी से मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी में तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की प्रदेश कमेटी सहित सभी इकाइयां भंग, नए सिरे से होगा गठन

मम्मा और मिट्ठू बोलता था

जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा का तोता मम्मा और मिट्ठू कहता था। आकांक्षा ने बताया कि मिट्ठू को वो बच्चे की तरह ही रखती थी। जब से मिट्ठू गया है, बच्चे भी परेशान हैं। ठीक से खाना नहीं खाया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Meerut / लापता ‘मिट्ठू’ को लाने वाले को 10 हजार का इनाम, शहर में लगे पोस्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.