यह भी पढ़ेंः Special: Lockdown में बच्चों के लिए नया अनुभव है ऑनलाइन क्लास, होमवर्क को लेकर गंभीर, खल रही साथियों की कमी मेडिकल कालेज से दस मरीजों के भाग निकलने से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार की देर रात 12 बजे तक भी सूचना नहीं दी थी। उसके बाद ही नौ मरीजों की लिस्ट दी गई। पुलिस टीमें इनकी तलाश कर रही हैं। मामले की जांच में जुटे एसपी सिटी ने बताया कि रात को जो नौ मरीज फरार हुए हैं, उनमें से एक महिला परिसर में मिली है, जबकि दो मरीज सुभारती अस्पताल में मिले बताए गए हैं। दो मरीज मवाना के थे, जो अपने घर पहुंच गए थे। एसपी सिटी का कहना है कि इन दोनों मरीजों ने बताया कि उन्हें 14 दिन क्वारंटीन में और रहने की बात नहीं बतायी गई थी। जिसकी वजह से वे घर लौट गए। अगर उन्हें क्वारंटीन के लिए कहा जाएगा तो वे लौट आएंगे। इनके अलावा शेष चार और मंगलवार की सुबह फरार हुए मरीज को पुलिस तलाश रही है।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान शराब की ऐसे कर रहे थे होम डिलीवरी, पकड़े गए तस्कर ने खोला राज मेडिकल कालेज सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह तीन बजे पहले एक मरीज फरार हुआ था। बताते हैं कि इस मरीज ने चादर को रस्सी की तरह इस्तेमाल करते हुए खिड़की के रास्ते नीचे आया और बाइक पर बैठकर फरार हो गया था। रात को करीब नौ बजे भागे नौ मरीजों को सुभारती अस्पताल के लिए शिफ्ट किया जा रहा था। एंबुलेंस जब इन मरीजों के लिए मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड के सामाने पहुंची तो कुछ लोगों ने चालक से झगड़ा करना शुरू कर दिया। गार्ड आए तो धक्कामुक्की करते हुए नौ मरीज फरार हो गए। इसकी सूचना मेडिकल प्रशासन को मिलने पर यहां हड़कंप मच गया। सीएमएस डा. धीरज राज का कहना है कि भागने वाले सभी लोग हॉटस्पॉट के रहने वाले हैं।