बतादें कि दीपन यादव मधुबन थाना क्षेत्र के धर्मपुर निशानी गांव के निवासी थे। दीपन यादव जब टहल रहे थे उस समय गांव के और लोग भी वहां टहलने गए थे। दीपन यादव को गोली मारने के लिए घात लगाकर बैठे बदमाशों ने जैसे ही दीपन यादव पर फायरिंग की लोगों ने बीच बचाव करना चाहा। बीच -बचाव में दीपन यादव के साथ अन्य लोगों को भी गोली लग गई। इस दौरान घटना स्थल पर ही दीपन यादव की मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही तुरंत पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया गया। जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। वहीं आक्रोशित परिजन ग्रामीणों संग मिलकर थाने पर पहुंच गए और थाने का घेराव कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की । वहीं घटना के बाद पुलिस टीम बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए जुट गई है।
BY- Vijay Mishra