मऊ

योगी की कैबिनेट से इस्तीफा देंगे ओपी राजभर?, मऊ में गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

Lok Sabha Elections 2024: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ‌एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं। इस बाद उन्होंने मऊ में दलित परिचय सम्मेलन के दौरान योगी की कैबिनेट से इस्तीफा देने की बात कही है। आइए जानते हैं।

मऊOct 29, 2024 / 08:24 pm

Vishnu Bajpai

Om Prakash Rajbhar Statement in Mau: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण के मतदान का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का रविवार को अंतिम दिन था। इसलिए रविवार को भाजपा समेत सभी राजनीतिक दल दिनभर चुनाव प्रचार में जुटे रहे। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मऊ शहर के फातिमा तिराहा स्थित सुभासपा के केंद्रीय कार्यालय पर दलित परिचय समारोह के दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर एक बार इस्तीफे की बात कही।
ओमप्रकाश राजभर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा “बेशक बीजेपी से हमने गठबंधन किया है, लेकिन जिस दिन आपके स्वाभिमान पर आंच आएगी तो सबसे पहले मैं इस्तीफा दूंगा। हम जो बात कहते हैं, वह करते हैं।”
यह भी पढ़ेंः सपाइयों ने चौराहे पर बांधे लाल और हरे रंग के गुब्बारे, 100 लोगों पर दर्ज की गई ‘दोहरी FIR’

इससे पहले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को मऊ में ही एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था “विपक्ष कितना भी हेलीकॉप्टर उतारे, चाहे जीतना भी जोर लगा ले, लेकिन एनडीए की ताकत के आगे सब बेकार होगा।” उन्होंने आगे कहा था “चुनाव के बाद एक नंबर दिया जाएगा, जिससे जनपद के हर व्यक्ति की समस्या का चंद मिनटों में समाधान होगा। जब किसी भी अधिकारी को लखनऊ से फोन आएगा तो थाना, ब्लॉक और तहसील से संबंधित हर समस्या का समाधान होगा। दिल्ली से उनको मंत्रालय पूछकर दिया गया है। कुछ लोग उनकी बात को दूसरे तरीके से पेश कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखने के जोश की बात करनी पड़ती है।”

Hindi News / Mau / योगी की कैबिनेट से इस्तीफा देंगे ओपी राजभर?, मऊ में गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.