ओमप्रकाश राजभर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा “बेशक बीजेपी से हमने गठबंधन किया है, लेकिन जिस दिन आपके स्वाभिमान पर आंच आएगी तो सबसे पहले मैं इस्तीफा दूंगा। हम जो बात कहते हैं, वह करते हैं।”
यह भी पढ़ेंः सपाइयों ने चौराहे पर बांधे लाल और हरे रंग के गुब्बारे, 100 लोगों पर दर्ज की गई ‘दोहरी FIR’ इससे पहले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को मऊ में ही एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था “विपक्ष कितना भी हेलीकॉप्टर उतारे, चाहे जीतना भी जोर लगा ले, लेकिन एनडीए की ताकत के आगे सब बेकार होगा।” उन्होंने आगे कहा था “चुनाव के बाद एक नंबर दिया जाएगा, जिससे जनपद के हर व्यक्ति की समस्या का चंद मिनटों में समाधान होगा। जब किसी भी अधिकारी को लखनऊ से फोन आएगा तो थाना, ब्लॉक और तहसील से संबंधित हर समस्या का समाधान होगा। दिल्ली से उनको मंत्रालय पूछकर दिया गया है। कुछ लोग उनकी बात को दूसरे तरीके से पेश कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखने के जोश की बात करनी पड़ती है।”