प्रशासन हुआ सक्रिय
मऊ जिले में शीतलहर के दृष्टिगत जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है तथा समस्त तहसीलों में नियमित अलाव जलाने एवं उनके निरीक्षण करने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। इसके अलावा समस्त तहसीलों के प्रमुख स्थलों पर रैन बसेरों की भी व्यवस्था की गई है। जिसका उप जिला अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही ठंड में किसी भी व्यक्ति को बाहर मिलने पर निकटतम रैन बसेरा में रखने के साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करने के निर्देश दिए हैं।