मऊ

फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले के बेटे को बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी, इस सीट से दिया टिकट

पिता ने बेटे को दिया जीत का आशीर्वाद, कार्यकर्ताओंं ने भी मनाया जश्न

मऊSep 30, 2019 / 07:54 am

Akhilesh Tripathi

विजय राजभर

मऊ. यूपी में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर रविवार को बीजेपी ने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की । प्रत्याशियों की इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम रहा घोसी सीट से विजय राजभर का। विजय राजभर को बीजेपी ने फागू चौहान के बेटे का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया है। विजय राजभर बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और उनके पिता फुटपाथ पर सब्जी बेचने का काम करते हैं । विजय राजभर के प्रत्याशी बनाये जाने की खबर आई तो उनके पिता खुशी से झूम उठे। कार्यकर्ताओं ने भी विजय को उम्मीदवार बनाये जाने पर जमकर जश्न मनाया।
कौन हैं विजय राजभर

विजय राजभर मऊ में पार्टी के नगर अध्यक्ष के रुप में सक्रिय रहे हैॆं। नगर पालिका क्षेत्र के चुनाव में सहादतपुर से वार्ड मेम्बर के रूप में चुने गये थे, वह पार्टी के कार्यक्रमों में लगातार शामिल होते रहे हैं। विजय के पिता नन्द लाल राजभर सड़क के किनारे फुटपाथ पर सब्जी की दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए अपने बेटे को जीत का आर्शीवाद दिया।

Hindi News / Mau / फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले के बेटे को बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी, इस सीट से दिया टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.