मऊ

Up weather: पहाड़ों पर बर्फबारी न होने से नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिसंबर के आखिरी सप्ताह से करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम करवट लेगा और पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में होगा। फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 और 26 दिसंबर को बारिश होने की उम्मीद है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ होगा।

मऊDec 22, 2024 / 02:46 pm

Abhishek Singh

Today Weather: दिसंबर बीतने को है, परंतु अभी भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक नहीं दी है। सुबह शाम हालांकि तेज ठंड रह रही,मगर दिन में तेज और चटकीली धूप खिली होने से लोगों को काफी राहत मिली हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम करवट लेगा और पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में होगा। फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 और 26 दिसंबर को बारिश होने की उम्मीद है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ होगा।

बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज दिन में साफ चटकीली धूप खिली रहेगी,वहीं सुबह शाम हल्की धुंध रहेगी। आज दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। कल से तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी वहीं 25 दिसंबर को बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Hindi News / Mau / Up weather: पहाड़ों पर बर्फबारी न होने से नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिसंबर के आखिरी सप्ताह से करवट लेगा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.