वैज्ञानिकों के अनुसार प्रशांत महासागर में बनने वाले ला नीना ने भी धोखा दे दिया है। अनुकूल दशा होने के बावजूद अभी तक ठंडी जलधारा ला नीना उत्पन्न नहीं हुई है। इसकी वजह से अभी तक उत्तर भारत में सर्दी नहीं पड़ रही। हालांकि दीपावली तक लोगों के गर्म कपड़े निकल जाते थे पर इस साल सर्दी धोखा दे रही है।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज अधिकतम तापमान जहां 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहेगा। दिन और रात के तापमान में रह रहे इस अंतर की वजह से मौसमी बीमारियों ने तेजी से पांव पसार लिया है।
आज आसमान बिल्कुल साफ रहेगा,हालांकि धुंध छाई रहेगी,इससे धूप का तीखापन ज्यादा महसूस नहीं होगा।
वैज्ञानिकों की मानें तो नवंबर के तीसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।