मऊ. भारत में आस्था और विश्वास के जितने उदाहरण मिलते हैं दुनिया के किसी और कोने में शायद ही मिलते हों। ऐसी ही अनोखी आस्था का केन्द्र है यूपी के मऊ जिले के कोपागंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर। बताया जाता है कि इस मंदिर को बनवाने वाले शिवभक्त के श्राप के चलते इलाके में खुशहाली नहीं आयी। बावजूद इस मंदिर की मान्यता और लोगों का इस पर विश्वास इतना है कि यहां भक्तों की लाइन लगती है। दावा है कि यहां मांगी गयी मुरादें पूरी होती हैं। सावन में तो शिवभक्तों से मंदिर के आस-पास का इलाका भरा रहता है और हर-हर बम-बम से गुंजायमान रहता है।
READ MORE
कोपागंज के प्राचीन मंदिर जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह हजारों वर्ष पुराना है की कहानी कम ही लोग जानते हैं। कहा जाता है कि मन्दिर की स्थापना और जीर्णोद्वार 1473 ई में पिथौरागढ के महाराजा ने करवाया था। इसके पिछे जो कहानी बतायी जाती है वह दिलचस्प है। कहानी यह है कि पिथौरागढ के महाराजा बड़े शिवभक्त थे। उन्हें जब कुष्ठ रोग हुआ तो उनके दरबारी वैघ ने काशी जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने की सलाह दी। बताया कि ऐसा करने से सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।
देखें वीडियो
Hindi News / Mau / यूपी के मऊ का अनोखा शिव मंदिर, जिसकी कहानी चकित कर देने वाली है