मऊ

कड़ाके की ठंड में जवानों के साथ SP की संवेदनशील पहल

एसपी इलामारन जी की इस संवेदनशील पहल ने ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया। जवानों ने बताया कि ऐसी ठंड में जब उच्च अधिकारी उनका हालचाल लेने आते हैं, तो यह उनके लिए एक विशेष प्रेरणा का स्रोत बनता है।

मऊJan 08, 2025 / 09:34 pm

Abhishek Singh

मऊ पुलिस

Mau Police: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने कड़ाके की ठंड के बीच मानवता और कर्तव्य का अनूठा उदाहरण पेश किया। थाना मुहम्मदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में देर रात आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीकेट, गश्त, संतरी ड्यूटी, बंदीगृह और यूपी-112 की गाड़ियों पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और कार्यों के बारे में जानकारी ली।

अचानक थाने में पहुंचे पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद और प्रभारी निरीक्षक रविंद्रनाथ राय को रात्रि में प्रभावी गश्त बढ़ाने और अपराधों को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने और सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी।
एसपी का यह प्रयास न केवल पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने में मददगार साबित हुआ, बल्कि क्षेत्र में जनता में इसकी चर्चा है और सुरक्षा और विश्वास का माहौल भी मजबूत हुआ। उनकी यह पहल पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का एक शानदार उदाहरण है।

Hindi News / Mau / कड़ाके की ठंड में जवानों के साथ SP की संवेदनशील पहल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.