मऊ

राजीव राय बोले- सांसद निधि का पैसा जनता की मांग पर जायेगा, किसी ठेकेदार के कहने पर नहीं, होगा कल्याणकारी योजनाओं में खर्च

सांसद राजीव राय ने कहा कि सांसद निधि से वो कोपागंज में आंगनवाड़ी केंद्र बनवाएंगे,जहां नौनिहालों को शिक्षा का उचित वातावरण मिलता है। इसके साथ ही जैसा कि उन्होंने चुनावों में वादा किया था कि वो दलितों ,वंचितों और शोषितों के लिए कार्य करेंगे इस वादे पर खरा उतरते हुए उन्होंने गरीबों और दलितों के लिए 1 करोड़ रुपया जारी करवाया है।

मऊNov 09, 2024 / 08:53 pm

Abhishek Singh

सांसद निधि का पैसा जनकल्याण कार्यक्रमों में ही खर्च होगा , यह किसी ठेकेदार के कहने पर खर्च नहीं होगा। यह सिर्फ और सिर्फ जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए ही खर्च किया जायेगा। ये बातें घोसी से सपा सांसद राजीव राय ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। अपनी सांसद निधि से उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं के संचालित होने की बात की।

सांसद राजीव राय ने कहा कि सांसद निधि से वो कोपागंज में आंगनवाड़ी केंद्र बनवाएंगे,जहां नौनिहालों को शिक्षा का उचित वातावरण मिलता है। इसके साथ ही जैसा कि उन्होंने चुनावों में वादा किया था कि वो दलितों ,वंचितों और शोषितों के लिए कार्य करेंगे इस वादे पर खरा उतरते हुए उन्होंने गरीबों और दलितों के लिए 1 करोड़ रुपया जारी करवाया है। इसके साथ ही पॉलिटेक्निक और आईटीआई कॉलेज में अपनी सांसद निधि से काम करवाएंगे।

राजीव राय ने आगे बताया कि केंद्रीय विद्यालय के आयुक्त से उन्होंने बात की है,और वहां वो गए भी थे। केंद्रीय विद्यालय जाने वाला रास्ता जो बहुत ही खराब स्थिति में उसको अपनी सांसद निधि से बनवाने का कार्य करेंगे, इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय की मरम्मत के लिए लंबित 4 करोड़ रुपए को भी जारी कराएंगे,जिससे वहां मरम्मत इत्यादि के कार्य हो सकेंगे।
उन्होंने चुनावों में गरीब छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग खुलवाने की बात की थी। इस संबंध में उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से बात की है। मऊ शहर में स्थित राजकीय लाइब्रेरी के चारों तरफ चारदीवारी बनवा कर वहा गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके साथ ही दलित बस्तियों में सामुदायिक घर बनवाने का काम भी सांसद निधि से करवाया जायेगा।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सारे काम सांसद निधि से नहीं हो सकता है,इसलिए वह आवश्यकतानुसार व्यक्तिगत धनराशि से भी विकास का कार्य करते रहेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / राजीव राय बोले- सांसद निधि का पैसा जनता की मांग पर जायेगा, किसी ठेकेदार के कहने पर नहीं, होगा कल्याणकारी योजनाओं में खर्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.