उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के परिवारों की वंशवादी मानसिकता ने पूर्वांचल को माफिया, गरीबी और लाचारी का क्षेत्र बना दिया है। इंडिया गठबंधन से जुड़े लोग, जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, जमीन पर कब्जा किया, जिन्होंने दंगाइयों का हौसला बढ़ाया, जिन्होंने माफिया के लिए आंसू बहाए, जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, ऐसे लोगों को पूर्वांचल में पैर रखने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें
देश में इंडिया गठबंधन की आंधी, वाराणसी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर बोला हमला
पिछले सात सालों से पूर्वांचल चुन रहा है यूपी का मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के भाई- भतीजावाद ने पूर्वांचल को माफिया क्षेत्र बना दिया था। लेकिन, पिछले दस सालों से देश का प्रधानमंत्री और पिछले सात सालों से यूपी का मुख्यमंत्री पूर्वांचल चुन रहा है, इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा रखा और क्षेत्र की जनता उन्हें इसकी सजा देकर रहेगी। मोदी जब इनकी पोल खोलता है, तो ये मोदी की कब्र खोदने के नारे लगाते हैं।