17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाउडस्पीकर परमिशन पर बोले मौलाना, अजान का वक्त नहीं बदल सकते, पुजारी ने कहा पूरी तरह बैन न करें

यूपी में मंदिर मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने क परमिशन लेने का वक्त खत्म, प्रशासन ने सभी धर्मगुरुओं संग बैठक कर दी कड़ी हिदायत।

2 min read
Google source verification
Masjid Loudspeaker Ban

मऊ. जनवरी की 15 तारीख बीत गयी और इसके साथ ही खत्म हो गया मस्जिद, मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के लिये परमिशन की डेडलाइन। अब प्रशासन इस बात की कवायद में जुट गया है कि बिना परमिशन के किसी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर न बजे। जिला प्रशासन के आलाधिकारी ध्वनि प्रदूषण रोकने के हाईकोर्ट के आदेश को शत-प्रतिशत लागू करने की कवायद में जुट गए हैं।

Rajkumar, CO City Mau

सीओ सिटी राजकुमार ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिये हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का स्पष्ट आदेश है। ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम और लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिये नए मानकों के साथ एडवाइजरी भी जारी की गयी है। इसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक किसी भी तरह का ध्वनि विस्तारक यंत्र पूर्णतया वर्जित रहेगा।

Mau Maulana Ataurrahman

मौलवी अताउर्रहमान तो कहते हैं कि कि हम लाउस्पीकर बजाते ही रहेगें। जहां तक बात है परमिशन लने की तो वह लेंगे, पर अजान का समय तो नही बदल सकता।

Mau Priest Dipak Maharaj

ऐतिहासिक शीतला धाम के पुजारी दीपक मिश्रा ने एवाइजरी के अनुपालन और परमिशन लेने की बात तो कही है। हालांकि उन्होंने मंदिर में पूजा-पाठ और भजन कीर्तन के लिये लाउडस्पीकर ही अच्छा बताया है।

Mau Maulana Iftekhar Ahmad

बड़ी मस्जिद के मौलान इफ्तेखार अहमद ने फैसले का स्वागत किया है और परमिशन के मुताबिक ही लाउडस्पीकर बजाने की बात कही है।

Mau Priest Devnath

ब्रम्हस्थान के मन्दिर के पुजारी देवनाथ ने तो यहां तक कहा कि लाउडस्पीकर से ही मंदिर में रौनक होती है। हालांकि उन्होंने परमिशन लेने की बात कही।

MP Harinarayan Rajbhar, Ghosi

घोसी के सांसद हरिनारायण राजभर ने इसे ध्वनि प्रदूषण के लिये जरूरी बताया और कहा कि इसके लिये सभी के साथ की जरूरत है।