मऊ

Mukhtar Ansari : सिपाही की हत्या और गैंगेस्टर के मामले में मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

Mukhtar Ansari : मुख्तार अंसारी को हाल ही में विधायक कृष्णानंद राय और वाराणसी के व्यपारी अजय रूंगटा के अपहरण मामले में लगे गैंगेस्टर एक्ट में 10 साल की सजा गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने सुनाई है।

मऊMay 16, 2023 / 08:15 pm

SAIYED FAIZ

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari : मऊ में साल 2010 में राम सिंह मौर्या और उनके गनर सिपाही सतीश की ह्त्या मामले में मुख़्तार अंसारी की मऊ के एमपी/एमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट ने हत्या और एक गैंगेस्टर मामले में सुनाई करते हुए 3 जून की तारीख दी है। इस दौरान मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई।
राम सिंह मौर्या और उनके गनर की हत्या का मामला

सोमवार को अजय प्रकश सिंह उर्फ मुन्ना की हत्या के मुख्य गवाह राम सिंह मौर्या और उनके गनर सिपाही सतीश की हत्या मामले में मुख्तार की पेशी हुई। इस दौरान हत्या के मामले में वादी अशोक सिंह की अर्जी पर उच्च न्यायालय कार्यवाही पर रोक लगा दी है। इसमें प्रभारी विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट ने 3 जून की नई तारीख दी है।
मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज हुई थी हत्या की एफआईआर

मऊ के दक्षिण टोला थाने पर वादी मुकदमा अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर मऊ पुलिस ने पांच मनामज़द और कुछ अज्ञात पर हत्या का आरोप लगते हुए मुकदमा किया था। इसमें मुख्तार अंसारी भी नामजद है। सभी पर आरोप है कि 19 मार्च 2010 को अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना की ह्त्या में गवाह रमा सिंह मौर्या और उनके गनर सिपाही सतीश की एआरटीओ कार्यालय के पास गोलोई मरकर हत्या कर दी गई थी।
दोनों पक्षों की गवाही हो चुकी है पूरी

इस मामले में दोनों पक्षों की गवाही पूरी हो चुकी है। पत्रावली पर बहस होना बाकी है लेकिन मुख्तार अंसारी की तरफ से प्रार्थना पत्र देकर सिपाही राजेंद्र यादव, संतोष सिंह व राजेंद्र प्रसाद को सफाई साक्ष्य के लिए तालाब किए जाने की मांग का एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया गया है।
गबन के मामले में लगा है गैंगेस्टर

वहीं गैंगेस्टर एक्ट का मामला सरायलखंसी थाने का है। इस मामले में विधायक निधि से गबन के मामले को आधार बनाकर निरीक्षक रामसिंह की तहरीर पर गैंगेस्टर एक्ट मामले में एफआईआर दर्ज की गयी हिअ इसमें मुख़्तार अंसारी सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें भी कोर्ट ने 3 जून की तारीख दी है।

Hindi News / Mau / Mukhtar Ansari : सिपाही की हत्या और गैंगेस्टर के मामले में मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.