15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ के चिकित्सक ने विदेश में लहराया परचम

मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंह ने थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित विश्व मधुमेह संगठन के वार्षिक सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Apr 10, 2025

मऊ: मधुमेह (डायबिटीज) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए, प्रकाश हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर मऊ के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंह ने थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित विश्व मधुमेह संगठन के वार्षिक सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।

इस सम्मेलन में पूरे विश्व भर से हज़ारों चिकित्सक और स्वास्थ्य वैज्ञानिक मौजूद रहे, जिसमें डॉ. गौरव सिंह ने अपने शोध कार्य को प्रस्तुत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। यह उपलब्धि न केवल डॉ. सिंह के लिए बल्कि पूरे जनपद मऊ के लिए भी गर्व की बात है।

डॉ. गौरव सिंह के शोध पत्र को सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया और उनकी इस उपलब्धि ने मऊ के चिकित्सकों की क्षमताओं को विश्व स्तर पर प्रदर्शित किया। यह उपलब्धि मऊ के चिकित्सा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

प्रकाश हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर मऊ के चेयरमैन डॉ मनीष राय, डायरेक्टर डॉ नीतीश राय और कर्मचारियों ने डॉ. गौरव सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।