scriptMau weather: दिख रहा दाना का असर, मौसम हुआ सुहावना, बारिश के आसार | Mau weather: The effect of 'Daana' is visible, the weather has become pleasant, chances of rain | Patrika News
मऊ

Mau weather: दिख रहा दाना का असर, मौसम हुआ सुहावना, बारिश के आसार

मऊ जिले में भी दाना तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम काफी सुहावना हो गया है। ठंड ने भी अपनी दस्तक दे दी है। हालांकि बारिश की आशंका से किसान काफी डरे हुए हैं। यदि बारिश हुई तो धान की खड़ी फसल को काफी नुकसान हो सकता है।

मऊOct 25, 2024 / 03:21 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले में भी दाना तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम काफी सुहावना हो गया है। ठंड ने भी अपनी दस्तक दे दी है। हालांकि बारिश की आशंका से किसान काफी डरे हुए हैं। यदि बारिश हुई तो धान की खड़ी फसल को काफी नुकसान हो सकता है।

बात की जाए आज के तापमान की तो मऊ जिले में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
बात की जाए ’दाना’ तूफान की तो इससे यूपी के पूर्वांचल के 14 जिलों में शुक्रवार को बारिश की संभावना है। जिसमें कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज शामिल हैं। पूर्वानुमान मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने यह संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान का असर उत्तर प्रदेश में असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में नमीयुक्त हवाएं चल रही हैं। इसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी ।
आज इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

Hindi News / Mau / Mau weather: दिख रहा दाना का असर, मौसम हुआ सुहावना, बारिश के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो