मऊ

UP weather: नवंबर में भी नहीं पड़ रही ठंड, वैज्ञानिक हुए परेशान, जानिए कब चलेंगी सर्द हवाएं

UP cold season: नवंबर में पड़ रही गर्मी से वैज्ञानिक भी हैरान हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल सर्द हवाओं के लिए बहने के लिए अनुकूल परिस्थितियां अभी नहीं बन पा रहीं।

मऊNov 06, 2024 / 02:07 pm

Abhishek Singh

Weather Forecast

When will the cold come in up: नवंबर महीना शुरू हो गया है। हर साल अभी तक लोगों के गर्म कपड़े निकल जाते थे,परंतु इस साल नवंबर में भी अभी सर्दी शुरू नहीं हुई है। दिन में लोगों के चेहरे पर अभी भी पसीने की बूंदें दिख रहीं। हालांकि सुबह शाम मौसम जरूर कुछ सर्द हुआ है मगर दिन में गर्मी बनी हुई है।

नवंबर में पड़ रही गर्मी से वैज्ञानिक भी हैरान हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल सर्द हवाओं के लिए बहने के लिए अनुकूल परिस्थितियां अभी नहीं बन पा रहीं।


प्रशांत महासागर में बनने वाली ला नीना जैसी ठंडी जलधारा अभी सक्रिय नहीं हिज हुई है,जिसकी वजह से उत्तर भारत में सर्दी का असर कम दिख रहा है। जलवायु की इस दशा से वैज्ञानिक भी परेशान हैं। वैज्ञानिक इस पर अपना शोध भी कर रहे।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज मऊ जिले का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आम तौर पर आज मौसम में धुंध छाई रहेगी। रातें जहां ठंडी रहेंगी वहीं दिन काफी गर्म रहने की उम्मीद है। आम तौर पर मौसम खुश्क रहेगा और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / UP weather: नवंबर में भी नहीं पड़ रही ठंड, वैज्ञानिक हुए परेशान, जानिए कब चलेंगी सर्द हवाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.