मऊ

Mau News: स्थानांतरण के नाम पर महिला कांस्टेबल से हुई ठगी, पुलिस ने आरोपी पर किया इनाम घोषित

महिला कांस्टेबल से रूपयों की ठगी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराते हुए 10 हजार का इनाम घोषित किया है। एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया के निर्देश पर मऊ पुलिस अधीक्षक ने ये करवाई की है।

मऊDec 22, 2024 / 02:17 pm

Abhishek Singh

Burhanpur FIR

महिला कांस्टेबल से रूपयों की ठगी करने वाले इलाहाबाद निवासी युवक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराते हुए 10 हजार का इनाम घोषित किया है। एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया के निर्देश पर मऊ पुलिस अधीक्षक ने ये करवाई की है।

जानिए पूरा प्रकरण

आपको बता दें कि मुहम्मदाबाद कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल अंकिता सिंह ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है। उनकी मां अक्सर बीमार रहती हैं,जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसलिए वो अपना स्थानांतरण चंदौली जिले में चाहती थीं। उन्होंने अपनी ये बात अपनी इलाहाबाद निवासिनी अपनी साथी महिला कांस्टेबल को बताई तो उसने कहा कि उसका भाई अर्पण पांडेय ये काम बहुत आसानी के साथ करा देगा। अर्पण से बात करने पर उसने इसके लिए महिला कांस्टेबल से 40 हजार रुपए की मांग की। महिला कांस्टेबल ने उसे तीन बार में 6 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट किए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: स्थानांतरण के नाम पर महिला कांस्टेबल से हुई ठगी, पुलिस ने आरोपी पर किया इनाम घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.