मऊ

Mau News: ग्रामीणों का आरोप बीएसए की मिली भगत से बर्बाद हो रहा नौनिहालों का जीवन, मैडम रखवाती हैं शौचालय में पानी

रतनपुरा ब्लॉक का रजना पुर प्राथमिक विद्यालय एक बार फिर से चर्चाओं के केंद्र में आ गया है। 27 नवंबर को बच्चों के साथ कुछ अभिभावक जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए । और बेसिक शिक्षा अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बोले कि इनके मिली भगत से हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट से जांच कराने की बात कही।

मऊNov 29, 2024 / 07:38 am

Abhishek Singh

रतनपुरा ब्लॉक का रजना पुर प्राथमिक विद्यालय एक बार फिर से चर्चाओं के केंद्र में आ गया है। 27 नवंबर को बच्चों के साथ कुछ अभिभावक जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए । और बेसिक शिक्षा अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बोले कि इनके मिली भगत से हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट से जांच कराने की बात कही।
अभिभावकों का कहना था कि पिछले एक वर्ष से उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। शिक्षकों के अभाव में उनके बच्चे स्कूल नहीं जा रहे। वहां की शिक्षिकाएं विद्यालय के बच्चों से शौचालय में पानी रखवाती हैं। कोई उन्हें पढ़ाता नहीं है। उन्होंने मांग की कि इसके पहले जो प्रधानाध्यापक वहां थे उन्हीं को फिर से बुलाया जाए,अन्यथा की स्थिति में बच्चे स्कूल नहीं जायेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सारा काम बीएसए की मिली भगत से हो रहा है। जब वो लोग अपने बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूल में करवाने के लिए टीसी मांगने जाते हैं तो शिक्षक बोलते हैं कि बीएसए कार्यालय से लिखवा कर ले आओ।

ग्रामीणों ने कहा कि उनके छोटे छोटे बच्चे पढ़ नहीं पा रहे, उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। अभिभावकों के इस आरोप से 6 से 14 साल तक के बच्चों की अनिवार्य शिक्षा के मूल अधिकार पर पलीता लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है।

आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ की शिकायत लेकर के परिषदीय स्कूल के बच्चे और उनके परिजन जिलाधिकारी के दरबार पहुंचे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मैडम के द्वारा शौचालय में पानी रखवाया जाता है और बच्चों की टीसी विद्यालय द्वारा नहीं दी जा रही है। जिसकी कई बार शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ।
ऐसे में परेशान ग्रामीण अब डीएम से अपनी शिकायत कहने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस बाबत पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अब मैं इस मामले की जांच बीएसए से नहीं मजिस्ट्रेट से करवा कर जल्द ही कार्रवाई करूंगा।

Hindi News / Mau / Mau News: ग्रामीणों का आरोप बीएसए की मिली भगत से बर्बाद हो रहा नौनिहालों का जीवन, मैडम रखवाती हैं शौचालय में पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.