scriptMau News : फिर गरजी यूपी पुलिस की बन्दूक, मऊ में मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार | Mau News UP polices gun roared again 25 thousand prize Criminal | Patrika News
मऊ

Mau News : फिर गरजी यूपी पुलिस की बन्दूक, मऊ में मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

Mau News : मऊ जनपद के इनामिया अरुण कुमार उर्फ डाढ़ी शातिर किस्म का अपराधी है। पूर्व में कई मामलों में वांछित रहा है। पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी।

मऊApr 27, 2023 / 04:33 pm

SAIYED FAIZ

Mau latest Crime News

फिर गरजी यूपी पुलिस की बन्दूक, मऊ में मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

मऊ। अपराधियों को लगातार उनकी जगह पहुंचा रही यूपी पुलिस की बन्दूक एक बार फिर गरजी। बीती रात मऊ जनपद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामिया शातिर अरुण राजभर उर्फ डाढ़ी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज हो रहा है। इस दौरान पुलिस जीप में भी एक गोली आकर लगी है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक अन्य बदमाश फरार होने में सफल हो गया।
लूट में आया था शातिर का नाम, पुलिस कर रही थी तलाश

इस सम्बन्ध में एसपी मऊ अविनाश पांडेय ने बताया कि रानीपुर थाने के पडरी इलाके में बुधवार को लूट हुई थी। इस लूट में शातिर अपराधी अरुण राजभर उर्फ डाढ़ी का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस अरुण की तलाश में दबिश के साथ ही साथ सघन चेकिंग अभियान भी चला रही थी।
चौकी इंचार्ज काझा से हुई मुठभेड़

एसपी ने बताया कि पूरे जनपद की पुलिस टीम अरुण को पकड़ने के लिए सघन अभियान चला रही थी। इसी दौरान बीती रात चौक इंचार्ज काझा अजीत दुबे अपनी टीम के साथ पडरी मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। उसी समय दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे जिनके मुंह गमछे से ढके हुए थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया और वहां से भाग निकले।
स्वाट और रानीपुर की पुलिस टीम को दी गयी सूचना

इसपर चौकी इंचार्ज काझा ने थानाध्यक्ष रानीपुर और स्वाट टीम को सूचना देकर दोनों युवकों का पीछा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में रानीपुर थानाध्यक्ष राजकेशर सिंह और स्वाट टीम प्रभारी अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक बदमाश पड़री से असलपुर की तरफ भागने लाए। इसपर पुलिस टीम ने दो तरफ से घेराबंदी की। बदमाश दोनों तरफ से पुलिस से घिरा देख फायरिंग करते हुए भागने लगे। एक गोली पुलिस की जीप पर भी लगी।
पैर में लगी गोली

इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गयी और उसकी पिस्टल दूर छिटक गयी। इसपर पुलिस टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। वहीं एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।

Hindi News / Mau / Mau News : फिर गरजी यूपी पुलिस की बन्दूक, मऊ में मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो