यह भी पढ़ें
8 जनवरी उत्तर प्रदेश की ताजा और प्रमुख खबरें
बताया जा रहा कि ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई,जिसकी वजह से वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया। एक्सीडेंट के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केबिन काट कर ड्राइवर को बाहर निकलवाया और उसे सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के भोजपुर के सैयारा गांव निवासी ट्रक चालक प्रदीप कुमार (24) और शशि कुमार (22) मंगलवार की रात 10 बजे ट्रक लेकर वाराणसी से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। ट्रक अभी घोसी कोतवाली के हडहुआ गांव के पास पहुंचा था कि चालक को झपकी आने के बाद ट्रक फोरलेन किनारे खड़े दूसरे ट्रक में भिड़ गया।