आपको बता दें कि पारा गांव निवासी अच्छेलाल(43 वर्ष) अपनी पत्नी ममता और तीन बच्चों के साथ छठ पर्व मनाने नदी पर गया था। सुबह अर्घ्य देने के लिए वह नदी में नहाने चला गया। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। यह देख कर वहां चीख पुकार मच गई। गांव के कुछ लोग उसको बचाने के लिए नदी में कूदे मगर काफी खोजने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुर्थी जाफर पुर चौकी इंचार्ज खुद पानी में उतरे और ढाई घंटे बाद युवक के शव को पानी से निकाल कर बाहर ले आए।
मृत पति को देखकर पत्नी ममता बदहवास हो गई। वहीं तीनों बच्चे भी जोर जोर से रोने लगे। इनका रूदन देख कर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। मौके पर पहुंचे कोपागंज थाना इंचार्ज ने सारी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।