आपको बता दें कि घोसी थानाक्षेत्र के बड़रांव गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश अजमतगढ़ ब्लॉक के भरौली कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे। लगभग 3 महीने पहले वह मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वहां से उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी।
अचानक 6 दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पैर में संक्रमण के कारण उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई। मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उनकी मौत से तीन बेटियों और एक बेटे के सर से बाप का साया उठ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।