मऊ

Mau News: रोटरी क्लब द्वारा वृद्धाश्रम में लगाया गया निःशुल्क कैंप, कंबल और दवाओं का हुआ वितरण

मोहम्मदाबाद गोहना स्थित वृद्धाश्रम में 125 बुजुर्गों को कंबल वितरण और मेडिकल कैंप में उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, तदोपरांत उन्हें दवाएं वितरित की गई। यहाँ

मऊJan 04, 2025 / 10:38 am

Abhishek Singh

भीषण ठंड के दृष्टिगत वृद्ध जनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए और उन्हें ठंड से बचाने के लिए रोटरी क्लब मऊ द्वारा मोहम्मदाबाद गोहना स्थित वृद्धाश्रम में 125 बुजुर्गों को कंबल वितरण और मेडिकल कैंप में उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, तदोपरांत उन्हें दवाएं वितरित की गई। यहाँ वृद्ध महिला-पुरुष जनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरण किया गया।

जानिए कौन- कौन रहा उपस्थित और क्या हुआ

कार्यक्रम में सर्वप्रथम रोटरी क्लब के सदस्य डॉ संजय सिंह, डॉ ए के सिंह ,डॉ एस खालिद, डॉ एम असलम ने मौजूद वृद्ध जनों का चेकअप किया । इस दौरान क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों को लगातार करते आ रहा है। ठंड के इस मौसम में वृद्ध जनों को कंबल प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम रोटरी क्लब ने तय किया । इसके बाद क्लब के सदस्य वृद्ध आश्रम पहुंचे सदस्यों ने एक-एक कर 125 वृद्धजनों को कंबल प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक विजय शंकर गुप्ता ने कहा कि वृद्ध जनों के बीच पहुंचकर काफी आनंद की अनुभूति हुई। वही क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ एके मिश्रा ने कहा कि वृद्ध जनों के बीच पहुंचकर काफी खुशी होती है। डॉ संजय सिंह ने कहा कि सभी वृद्धजनों का रूटीन चेकअप होना चाहिए। जिससे सभी स्वस्थ रहें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: रोटरी क्लब द्वारा वृद्धाश्रम में लगाया गया निःशुल्क कैंप, कंबल और दवाओं का हुआ वितरण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.