मऊ

Mau News: मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद को राजीव राय ने कहा महामूर्ख, बोले दिमाग का करना होगा रियलिटी चेक

मऊ रेलवे स्टेशन पर सरकार के कार्यों का रियलिटी चेक करने गए अरविंद राजभर के इस बयान पर कि राजीव राय को दिनौंधी हो गई है, उन्हें अपनी आंखों का ऑपरेशन कराना चाहिए पलटवार करते हुए राजीव राय ने कहा कि वो महामूर्ख हैं। उन्हें तो रियलिटी चेक की स्पेलिंग भी ठीक से नहीं आती होगी।

मऊMar 20, 2025 / 06:22 pm

Abhishek Singh

मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर को सांसद राजीव राय ने उन्हें महामूर्ख बना दिया। मऊ रेलवे स्टेशन पर सरकार के कार्यों का रियलिटी चेक करने गए अरविंद राजभर के इस बयान पर कि राजीव राय को दिनौंधी हो गई है, उन्हें अपनी आंखों का ऑपरेशन कराना चाहिए पलटवार करते हुए राजीव राय ने कहा कि वो महामूर्ख हैं। उन्हें तो रियलिटी चेक की स्पेलिंग भी ठीक से नहीं आती होगी।

रेलवे स्टेशन के विकास की बात बना मुद्दा


सांसद राजीव राय ने कि अब उनके दिमाग का रियलिटी चेक कराना पड़ेगा। जनता ने सबसे ज्यादा ऐतिहासिक मतों के अंतर से मुझे जिताया है। जो लोग सांसद में दिए गए मेरे भाषण को समझ तक नहीं पाए उन्हें क्या ही कहा जाए। मेरे भाषण पर किसी ने कोई ऐतराज नहीं जताया। आठ महीने बाद वो रियलिटी चेक करने पहुंचे हैं। जब मैं गया था तो मीडिया के साथी भी हमारे साथ थे। उस दिन वो रियलिटी चेक करने क्यों नहीं गए? उन्होंने कहा कि अरविंद राजभर को अपने अहंकार पर लगाम लगानी चाहिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद को राजीव राय ने कहा महामूर्ख, बोले दिमाग का करना होगा रियलिटी चेक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.