मऊ

Mau News: मिट्टी में दबे गुल्लक में मिले पुराने समय के सिक्के, देखने के लिए लोग हुए बेचैन

ताल रतोय क्षेत्र की एक महिला बकरी चारा रही थी, तभी उसे अचानक मिट्टी में दबा मिट्टी का ही गुल्लक मिला।

मऊAug 25, 2024 / 07:25 am

Abhishek Singh

मधुबन थानांतर्गत ताल रतोय क्षेत्र के एक गांव में पुराने सिक्के मिले हैं ,जिन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई । आपको बता दें कि ताल रतोय क्षेत्र की एक महिला बकरी चारा रही थी, तभी उसे अचानक मिट्टी में दबा मिट्टी का ही गुल्लक मिला।
गुल्लक में पुराने जमाने के 11 सिक्के रखे हुए थे। पूरे क्षेत्र में ये बात आग की तरह फेल गई। मौके पर सिक्कों को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी।


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को अपने कब्जे में लेते हुए राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है। राजस्व विभाग उन सिक्कों को जांच कर रहा। अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि ये सिक्के कबके बने हुए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: मिट्टी में दबे गुल्लक में मिले पुराने समय के सिक्के, देखने के लिए लोग हुए बेचैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.