मऊ

Mau News: व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर अब कोई जुर्माना नहीं, अवसर का उठाएं लाभ

व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर पर अब कोई जुर्माना नहीं देना होगा। व्यवसायिक वाहनों के स्वामियों के लिए यह योजना 3 महीने तक लागू की गई है। इस दौरान बकाया टैक्स देने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। इस संबंध में शासनादेश जारी हो चुका है।

मऊNov 09, 2024 / 08:21 pm

Abhishek Singh

व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर पर अब कोई जुर्माना नहीं देना होगा। व्यवसायिक वाहनों के स्वामियों के लिए यह योजना 3 महीने तक लागू की गई है। इस दौरान बकाया टैक्स देने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। इस संबंध में शासनादेश जारी हो चुका है।

योजना का लाभ लेने हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद ने बताया कि पेनाल्टी में छूट का लाभ लेने के लिए आवेदन फार्म के साथ कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), मऊ के समक्ष हल्के मोटर वाहन (7500 किग्रा० सकल यान भार तक) आवेदन शुल्क के रूप में दो सौ रूपये की धनराशि एवं अवशेष यानों हेतु आवेदन शुल्क के रूप में पांच सौ रूपये की धनराशि सहित आवेदन प्रस्तुत करना होगा तथा बकाया धनराशि एकमुश्त जमा करना होगा।
अधिसूचना के अन्तर्गत ऐसे वाहन स्वामी जिनके मामले विभिन्न न्यायालयों के समक्ष लम्बित हों अथवा जिनके कर व शास्ति के विरूद्ध अपील, पनरीक्षण उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) या उप परिवहन आयुक्त (यात्रीकर) के समक्ष लम्बित हों वे भी आवेदन के पात्र होंगे। ऐसे वाहन स्वामियों को वाद समाप्त करने के लिए सम्बन्धित न्यायालयों, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) एवं उप परिवहन आयुक्त (यात्रीकर) के समक्ष आवेदन करना होगा। समस्त वाहन स्वामियों से अपील की जाती है उक्त एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अवश्य उठायें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर अब कोई जुर्माना नहीं, अवसर का उठाएं लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.