एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुआ अब्बास अंसारी चुनाव अचार संहिता उल्लंघन मामले में सोमवार को अब्बास अंसारी कासगंज जेल ऐसे पेश हुआ। एमपी/एमएलए विशेष न्यायधीश श्वेता चौधरी को आज दोनों मामलों में आरोप तय करने थे लेकिन इस मुकदमें में सह आरोपी अब्बास के भाई उमर के एक बार फिर न पेश होने से सुनवाई टल गई और जज ने पुलिस को उमर को गिरफ्तार कर लाने का कहा और अगली सुनवाई पर पेश करने को कहा। इसके बाद आज की सुनवाई स्थगित करते हुए अगली तारीख 15 जुलाई दी है।
ये है आरोप सुभासपा से मऊ के विधायक अब्बास अंसारी पर चुनाव प्रचार के दौरान 27 फरवरी 2022 को बिना अनुमति के रोड-शो का आयोजन करने का आरोप है। इस मामले में विवेचना के बाद दोनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है। उसके अलावा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी 10 मार्च 2022 को समर्थकों के साथ अब्बास अंसारी पर विजय जुलूस निकालने का आरोप है।