15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News : आचार संहिता उल्लंघन मामले में विधायक अब्बास अंसारी की हुई पेशी, उमर के न पेश होने से मिली अगली तारीख

Mau News : मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर के आलावा माफिया की पत्नी अफशां अंसारी भी फरार है जिसे पुलिस ढूंढने में नाकाम हुई है। पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें अफशां और उमर को ढूंढने में लगी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

SAIYED FAIZ

Jul 03, 2023

Mau News

Mau News

Mau News : विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सुभासपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अब्बास अंसारी की आचार संहिता उल्लंघनके दो मामले में कासगंज जेल से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। मऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट में अब्बास की पेशी हुई। इस दौरान दोनों ही मामलों में आरोप तय होने थे, पर विधायक के भाई और मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे सह आरोपी उमर अंसारी के एक बार फिर न पेश होने से कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 15 जुलाई दी है।

एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुआ अब्बास अंसारी

चुनाव अचार संहिता उल्लंघन मामले में सोमवार को अब्बास अंसारी कासगंज जेल ऐसे पेश हुआ। एमपी/एमएलए विशेष न्यायधीश श्वेता चौधरी को आज दोनों मामलों में आरोप तय करने थे लेकिन इस मुकदमें में सह आरोपी अब्बास के भाई उमर के एक बार फिर न पेश होने से सुनवाई टल गई और जज ने पुलिस को उमर को गिरफ्तार कर लाने का कहा और अगली सुनवाई पर पेश करने को कहा। इसके बाद आज की सुनवाई स्थगित करते हुए अगली तारीख 15 जुलाई दी है।

ये है आरोप

सुभासपा से मऊ के विधायक अब्बास अंसारी पर चुनाव प्रचार के दौरान 27 फरवरी 2022 को बिना अनुमति के रोड-शो का आयोजन करने का आरोप है। इस मामले में विवेचना के बाद दोनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है। उसके अलावा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी 10 मार्च 2022 को समर्थकों के साथ अब्बास अंसारी पर विजय जुलूस निकालने का आरोप है।