मऊ

Mau News: सर कूच कर अधेड़ की हत्या,मची सनसनी

कंधेली गांव निवासी 55 वर्षीय राम सरीख राजभर पुत्र चंद्रबली राजभर गांव के बाहर बने अपने मड़ई में सो रहे थे ,सुबह उस मड़ई में उनका लहूलुहान शव पाया गया।

मऊDec 16, 2024 / 05:48 pm

Abhishek Singh

Mau Murder News: मऊ जिले के घोसी कोतवाली थानाक्षेत्र के कंधेली गांव में 55 वर्षीय अधेड़ की सिर कूच कर हत्या कर दी गई है। अधेड़ की हत्या से गांव में सनसनी फ़ैल गई।

आपको बता दें कि कंधेली गांव निवासी 55 वर्षीय राम सरीख राजभर पुत्र चंद्रबली राजभर गांव के बाहर बने अपने मड़ई में सो रहे थे ,सुबह उस मड़ई में उनका लहूलुहान शव पाया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह नित्य की भांति खाना खा कर सोने चले गए। सुबह जब देर तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें जगाने पहुंचे। आवाज नहीं आने पर जब अनलोगों ने नजदीक जा कर देखा तो बिस्तर पर अधेड़ का लहूलुहान शव मिला। शव का सर बुरी तरह कुचला हुआ था।

सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े पुत्र से तहरीर ले ली गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: सर कूच कर अधेड़ की हत्या,मची सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.