मऊ

Mau News: उद्यान विभाग द्वारा किसानों को 90 कुंतल आलू के बीज का वितरण, जानिए आलू की कौन सी प्रजाति है फायदेमंद

आलू के गुणवत्तापूर्ण और ज्यादा उत्पादन हेतु उद्यान विभाग द्वारा 90 कुंतल बीज का वितरण किया गया। पहले आओ पहले पाओ की नीति पर यह वितरण नगद किया गया।

मऊOct 23, 2024 / 06:13 pm

Abhishek Singh

आलू के गुणवत्तापूर्ण और ज्यादा उत्पादन हेतु उद्यान विभाग द्वारा 90 कुंतल बीज का वितरण किया गया। पहले आओ पहले पाओ की नीति पर यह वितरण नगद किया गया।
उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष बाजार में आलू की कीमत ज्यादा है,इसलिए किसानों को बीज उत्पादन और खाने वाले आलू को जगह बीज उत्पादन वाले आलू की बुवाई करने के लिए प्रेरित किया गया,जिससे किसान अगले वर्ष अच्छी खासी कमाई कर सकें।
इसके लिए उन्हें प्रथम श्रेणी जा कुफरी सिंदूरी ,कुफरी चिप्सोना,और कुफरी बिहार ओवरसाइज का कुल 90 कुंतल बीज वितरित किया गया। यह बीज 500 रुपया छूट के हिसाब से 2270 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि इस बीज के उत्पादन से किसानों को अतिरिक्त लाभ होगा । इसके साथ ही उन्हें नई प्रजाति के बीजों को भी जानकारी दी गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: उद्यान विभाग द्वारा किसानों को 90 कुंतल आलू के बीज का वितरण, जानिए आलू की कौन सी प्रजाति है फायदेमंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.