उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष बाजार में आलू की कीमत ज्यादा है,इसलिए किसानों को बीज उत्पादन और खाने वाले आलू को जगह बीज उत्पादन वाले आलू की बुवाई करने के लिए प्रेरित किया गया,जिससे किसान अगले वर्ष अच्छी खासी कमाई कर सकें।
इसके लिए उन्हें प्रथम श्रेणी जा कुफरी सिंदूरी ,कुफरी चिप्सोना,और कुफरी बिहार ओवरसाइज का कुल 90 कुंतल बीज वितरित किया गया। यह बीज 500 रुपया छूट के हिसाब से 2270 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि इस बीज के उत्पादन से किसानों को अतिरिक्त लाभ होगा । इसके साथ ही उन्हें नई प्रजाति के बीजों को भी जानकारी दी गई है।