मऊ

Mau News: मिठाई की दुकानों पर खाद्य विभाग की तबातोड़ छापेमारी, जब्त की गई 5 लाख की खाद्य सामग्री

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पूरे जनपद में खाद्य और औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। छपे में संदेह की दृष्टि के आधार पर 5 लाख की खाद्य सामग्री जब्त की गई।

मऊOct 25, 2024 / 10:03 pm

Abhishek Singh

जनपद में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पूरे जनपद में खाद्य और औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। छपे में संदेह की दृष्टि के आधार पर 5 लाख की खाद्य सामग्री जब्त की गई।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज उपजिलाधिकारी घोसी, राजेश कुमार अग्रवाल, उपजिलाधिकारी-मुहम्मदाबाद गोहना, हेमंत कुमार चौधरी तथा सहायक आयुक्त (खाद्य)-2. सुरेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी करते हुये, मिलावट के संदेह में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 06 नमूनें खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला से जांच कराने हेतु संग्रहित किये गये। विक्रय किये जा रहे उक्त प्रतिष्ठानों पर असुरक्षित / मिथ्याछाप / अधोमानक के संदेह में लगभग 150 क्विंटल रंगीन कचरी, अनुमानित मूल्य रू0 500000 को नियमानुसार जब्त कर दिया गया।
संग्रहित किये गये नमूनों का विवरण इस प्रकार है- करहां, मऊ स्थित श्री रामशरण चौहान के कचरी विनिर्माण इकाई से खाद्य रंग के 02 नमूनें तथा रंगीन कचरी के 02 नमूनें नमूनें लेकर विनिर्माण इकाई में विक्रय हेतु भण्डारित लगभग 150 क्विंटल रंगीन कचरी, अनुमानित मूल्य रू0 500000 को नियमानुसार जब्त कर दिया गया। मझवारा मोड़, मऊ स्थित श्री मनोज कुमार के मिष्ठान प्रतिष्ठान से बूंदी के लड्डू का नमूना। अमिला मोड़ थानीदास, मऊ स्थित मिष्ठान प्रतिष्ठान माँ वैष्णो स्वीट्स से बूंदी के लड्डू का नमूना संग्रहित किये गये। उक्त नमूनों को वास्ते जांच राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट सिद्ध पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: मिठाई की दुकानों पर खाद्य विभाग की तबातोड़ छापेमारी, जब्त की गई 5 लाख की खाद्य सामग्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.