मऊ

Mau News: महिलाओं के नाम से पहले बनाए 25-25 फर्जी आधार कार्ड, अब सभी पर लोन ले कर दलाल हुए फरार

मऊ कलेक्ट्रेट पहुंची बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हंगामा कर दिया। महिलाओं का आरोप था कि उनके नाम पर 25 – 25 फर्जी आधार कार्ड बनवा कर बैंक से लोन लिया गया। लोन लेने वाला व्यक्ति कुछ रुपए उन्हें देकर खुद सारी रकम ले कर फरार हो गया।

मऊOct 04, 2024 / 10:00 pm

Abhishek Singh

Crime News: मऊ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां समूह में लोन दिलाने के नाम पर गांव की महिलाओं के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी हो गई है।
सुबह मऊ के कलेक्ट्रेट पहुंची बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हंगामा कर दिया। महिलाओं का आरोप था कि उनके नाम पर 25 – 25 फर्जी आधार कार्ड बनवा कर बैंक से लोन लिया गया। लोन लेने वाला व्यक्ति कुछ रुपए उन्हें देकर खुद सारी रकम ले कर फरार हो गया।

अब ये महिलाएं लाखों की कर्जदार हो गईं हैं। लोन दिलाने वाले व्यक्ति का कहीं अता पता नहीं चल रहा।
ये महिलाएं 50 से अधिक गांवों की थीं जो जिले के बेल्थरा,मधुबन,घोसी, दुबारी,और अमिला से यहां आई हुईं थीं।

लोन लेने वाली एक महिला चंपा देवी के नाम से ही अकेले 25 आधार कार्ड थे। उन सभी पर लोन लिया गया था। चंपा देवी ने बताया कि उनके गांव में एक व्यक्ति आया और सभी महिलाओं को इकट्ठा करके बोला कि आप लोग लोन ले लीजिए इससे बहुत फायदा होगा। हम लोगों ने मना किया लेकिन उसने दबाव देकर हमारे आधार कार्ड ले लिए और उसके आधार पर फर्जी आधार कार्ड बनवा दिया। उसमे सभी पर लोन ले लिया,सिर्फ कुछ रुपए हमे देकर वो बाकी का रुपया ले कर फरार हो गया। उसने बंधन बैंक,मुथूट इत्यादि बैंकों से हम लोगों को लोन दिलवाया है। अब हम सभी लाखों की कर्जदार हो गईं हैं।

हम जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि वो हम लोगों का पैसा दिलवाएं और उस फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार करें।
महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मची रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: महिलाओं के नाम से पहले बनाए 25-25 फर्जी आधार कार्ड, अब सभी पर लोन ले कर दलाल हुए फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.