आपको बता दें कि मरीजों की शिकायत पर सपा सांसद राजीव राय मऊ जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।उनके साथ मऊ सीएमएस भी थे। निरीक्षण में कुछ डॉक्टर तो मरीजों का इलाज कराते मिले जबकि कुछ डॉक्टर अपने चैंबर में अनुपस्थित पाए गए।
जैसे ही राजीव राय गला,नाक और कान विशेषज्ञ सौरभ त्रिपाठी के केबिन में पहुंचे डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी अपनी केबिन से नदारद थे। मरीजों ने शिकायत किया कि ये अक्सर गायब रहते हैं और इलाज के लिए अपने आवास पर बुलाते हैं। उसके बाद डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी अपनी केबिन में पहुंचे। जब सांसद ने इसका कारण पूछा तो डॉक्टर साहब भड़क उठे,और बोले अपनी नेतागिरी जा कर बाहर दिखाओ।
अब इस डॉक्टर ने राजीव राय पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा कराया है।