मऊ

Mau News: डीएम ने परिषदीय विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, कम उपस्थिति पर जताई नाराज़गी

सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता और बेहतर शैक्षणिक माहौल को बनाने हेतु शासन प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा ने कंपोजिट विद्यालय ख्वाजाजहां पुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नामांकन के सापेक्ष कम संख्या पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी दिखाई। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्ण […]

मऊAug 10, 2024 / 01:09 pm

Abhishek Singh

सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता और बेहतर शैक्षणिक माहौल को बनाने हेतु शासन प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा ने कंपोजिट विद्यालय ख्वाजाजहां पुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नामांकन के सापेक्ष कम संख्या पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी दिखाई। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देते हुए शिक्षण सहगामी क्रियाओं और गतिविधियों पर भी विशेष बल देने का निर्देश शिक्षकों को दिया। कम उपस्थिति के बाबत उन्होंने शिक्षकों को अभिभावकों से नियमित मिलने और उनको जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी एक शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए। बच्चों से संवाद के दौरान उन्होंने उन्हें पढ़ने और नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित भी किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: डीएम ने परिषदीय विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, कम उपस्थिति पर जताई नाराज़गी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.